Pahalgam Terror Attack: गुमला-जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत से पूरा देश गुस्से में है. इसके खिलाफ आज बुलाया गया गुमला बंद असरदार रहा. झारखंड के गुमला जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए और विरोध दर्ज कराया. दुकानें बंद रखी गयीं और बाजार भी नहीं लगे. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. विभिन्न प्रखंडों में इसका असर देखा गया. टायर जलाकर भी आक्रोश जताया गया.
पालकोट में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
पालकोट प्रखंड मुख्यालय के बस पड़ाव से विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ तक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. बघिमा गांव में कार्यकर्ताओं द्वारा बीच सड़क पर टायर जलाते हुए शुक्रवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार को बंद करा दिया गया. अंबेराडीह गांव के लोगों द्वारा बीच सड़क पर मार्ग को अवरोध करते हुए टायर जलाते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. प्रखंड सह अंचल कार्यालय खुला रहा लेकिन आम लोग नजर नहीं आए.
दुकानदारों ने बंद रखे अपने-अपने प्रतिष्ठान
डुमरी प्रखंड में भी भारी आक्रोश देखने को मिला. शुक्रवार को व्यापारियों और दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. शुक्रवार बाजार भी नहीं लगा. डुमरी बंद रहा. गाड़ी नहीं चलने से यात्रीगण परेशान रहे.
सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
शुक्रवार को टोटो में भी बंद बुलाया गया था. टोटो चौक से प्रतिदिन खुलनेवाली छोटी-बड़ी गाड़ियां नहीं चलीं. सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. बंद को देखते हुए कई निजी स्कूलों ने भी छुट्टी कर दी थी.
सड़क पर उतरे विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता
कामडारा में भी बंद असरदार दिखा. रांची-सिमडेगा मुख्यमार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा. प्रखंड के बाकुटोली, पोकला ब्लॉक चौक पर भी पूरी तरह सुनसान रहा. विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के समर्थकों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर सभी चौक के प्रतिष्ठानों को बंद करने का आग्रह किया. बंद समर्थकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान हाय-हाय के नारे लगाए.
ये भी पढे़ं: Kal Ka Mausam: झारखंड में प्रचंड गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, अगले 6 दिन झमाझम बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात का अलर्ट