गुमला. पालकोट में थाना के समीप पिकअप वाहन के धक्के से घायल तेतरटोली नवाटोली निवासी सह राजकीय उत्क्रमित मवि तेतरटोली के पारा शिक्षक योगेंद्र प्रधान (40) की इलाज के क्रम में सदर अस्पताल गुमला में मौत हो गयी. शनिवार की सुबह गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ कृष्ण कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक योगेंद्र प्रधान सीएचसी पालकोट से होते हुए थाना के समीप की गली से जैसे ही बाइक से निकला, वैसे ही विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. सदर अस्पताल गुमला में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
जलमीनार पर पेड़ गिरा, पोल क्षतिग्रस्त
सिसई. पुसो थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर दो बजे आयी आंधी पानी से पुसो महतो टोली स्थित एक जलमीनार पर पीपल का विशाल डाली टूटकर गिर गया. जिससे जलमीनार में लगी टंकी व सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं एक बिजली का पोल भी इसकी चपेट में आकर टूट गया है. इससे ग्रामीणों के समक्ष पीने की पानी के साथ साथ गर्मियों के दिनों में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गया है. मुहल्लेवासी रविंद्र कुमार रवि, विकेश महतो, शिवराज महतो, राजेश कुमार महली, सागर महतो, नारायण महतो ने बताया कि महतो मुहल्ला के 1500 परिवार पीने व नहाने के पानी के लिए इसी एक जलमीनार पर निर्भर हैं. स्वच्छ पानी का कोई दूसरा विकल्प नहीं होने के कारण ग्रामीण जलमीनार की रखरखाव का विशेष ध्यान रखते थे. किंतु शनिवार की दोपहर में तेज आंधी तूफान से पीपल का एक बड़ा सा डाली जलमीनार पर ही गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है. जलमीनार की मरम्मत नहीं जल्द ही नही होने से ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की बड़ी समस्या उत्पन्न हो जायेगी. उन्होंने प्रशासन से जलमीनार के साथ बिजली दुरुस्त करने की मांग किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है