गुमला. गुमला में बुखार व बदन दर्द का वायरल बीमारी फैली है. हालांकि यह बीमारी बारिश के पानी से भींगने के कारण हो रही है. इसमें बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. डॉक्टरों की माने, तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है. तीन से सात दिन के अंदर नियमित दवा लेने से वायरल बीमारी ठीक हो रही है. वहीं लोगों को वायरल से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए. बेवजह बारिश के पानी में भींगने से बचना चाहिए. बता दें कि सदर अस्पताल गुमला में बरसात के मौसम आते मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. सदर अस्पताल गुमला बुखार, पेट दर्द, बदन दर्द, सांस लेने में दिक्कत, डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गयी हैं. ज्ञात हो कि गुमला आदिवासी बहुल जिला है. सदर अस्पताल गुमला में प्रतिदिन 500 से 900 की संख्या में मरीज आते हैं. जबकि सदर अस्पताल गुमला सिर्फ 100 शैय्या वाला अस्पताल है. लेकिन फिर भी यहां इलाजरत मरीजों की संख्या मंगलवार को 200 के आसपास थी. यह संख्या बारिश व अन्य कारणों से अचानक बढ़ने से वार्ड के कॉरिडोर में बेड लगा कर लगभग 300 से अधिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
बीते चार दिन के मरीजों के इलाज के आंकड़ें
28 जून को ओपीडी में 686 मरीज की जांच कर दी गयी दवा
29 जून को रविवार होने की वजह से 168 मरीजों की हुई जांच30 जून को 873 मरीजों को हुआ इलाज, वायरल बीमारी अधिकएक जुलाई को 11.45 बजे तक 351 मरीजों की इंट्री कर हुई जांच
एक सप्ताह के नियमित उपचार से ठीक हो जाती है वायरल बीमारी : डॉ सुनील
गुमला अस्पताल के डीएस डॉक्टर सुनील राम ने कहा कि बरसात में वायरल फीवर व बदन दर्द की शिकायत पानी में भीगने की वजह से होगी. वहीं मरीज पानी में भीगते हैं, तो उसे सर्दी व खांसी होती है. यह वायरल होता है. इससे मरीज को घबराने की जरूरत नहीं है. चिकित्सक द्वारा एक सप्ताह के नियमित उपचार से यह ठीक हो जाता है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जितने मरीज सदर अस्पताल गुमला में ओपीडी में इलाज कराने आते हैं. उसमें से 20 प्रतिशत मरीज बुखार व बदन दर्द की समस्या से ग्रसित होते हैं, जो नियमित उपचार से ठीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुमला जिले में सड़क हादसे की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. वहीं आत्महत्या व जहर का सेवन करने की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. सदर अस्पताल में ऐनिमिक, हर्निया, डायरिया समेत सभी बीमारी से पीड़ित मरीज की संख्या है, जिनका सदर अस्पताल में समुचित चल रहा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है