चैनपुर. परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में शनिवार को कॉलेज स्थापना दिवस सह संत जोन मेरी वियान्नी का पर्व मनाया गया. मौके पर कॉलेज में पवित्र मिस्सा पूजा हुई, जिसकी अगुवाई चैनपुर पारिस के डीन फादर जेबरियानुस किंडो ने की. फादर जेबरियानुस किंडो ने कहा कि आप सभी ईश्वर की योजना को पहचान कर परमवीर अलबर्ट एक्का जैसे वीर, जोन मेरी वियान्नी जैसे संत व कॉलेज के संस्थापक फादर सिप्रियन एक्का की तरह महान कार्य करें. कहा कि संत जोन मेरी वियान्नी, अलबर्ट एक्का व फादर सीप्रियन एक्का तीनों महान हस्तियों ने देश, समाज व लोगों के लिए महान कार्य किया. इसके लिए त्याग व तपस्या करने की जरूरत है. फादर अगस्तुस एक्का ने कॉलेज परिवार को पर्व की शुभकामना दी. कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुखिया सुशील दीपक मिंज ने पर्व की शुभकामना देते हुए कॉलेज परिवार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कॉलेज स्थापना दिवस कार्यक्रम से हमें शिक्षा व संस्कृति के महत्व को समझने का अवसर प्रदान करता है. मौके पर फादर डीन जेबरियानुस किंडो, प्राचार्य अगस्तुस एक्का, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, प्रोफेसर अमित डांग, प्रोफेसर अमित कुमार, पुष्पलता डुंगडुंग, प्रोफेसर अलामिन लकड़ा, डॉ अजीता गुलाब, फादर राजेंद्र टोप्पो, सिस्टर नित्या आदि मौजूद थे.
डायन बिसाही मन का भ्रम, अफवाहों में न पड़ें
पालकोट. पालकोट पुलिस ने बिलिंगबिरा गांव में ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस पदाधिकारी ने ग्रामीणों को नशापान, डायन प्रथा, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि डायन बिसाही मन का भ्रम, इसलिए अफवाहों में न पड़ें. इसके अलावा 112 नंबर में डायल करने के बारे में जानकारी देकर जागरूक होने की बात कहीं. थाना प्रभारी राहुल कुमार दंसौदी ने ग्रामीणों से किसी असामाजिक तत्वों के चक्कर में नहीं पड़ने का नसीहत दी. इसके अलावा किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर पालकोट पुलिस के मोबाइल नंबर 9431706215 में फोन कर सूचना देने की अपील की. मौके पर एएसआइ प्रमोद कुमार सहित पुलिस जवान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है