23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर रोक लगायें थानेदार : एसपी

मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने की थानेदारों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

गुमला. पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को पुलिस लाइन चंडाली के सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी हुई. गोष्ठी में अपराध समीक्षा बैठक शुरू करने से पहले सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन पूर्वाह्न नौ बजे से दिन के 12 बजे तक जनता की समस्याओं को सुनेंगे. जनता की जो समस्याएं आयेंगी, उसका निराकरण करेंगे. इसके बाद सड़क सुरक्षा के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट, ड्रंक एंड ड्राइव के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा है. जेल से छूटे अपराधकर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में निर्देश दिया गया. आइटीएसएसओ, आइडीएआर, इआरएस व डायल 112 की अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी ली गयी. थाना में आने वाले आमजनों के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करना व समाधान नहीं होने पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. अवैध उत्खनन, बालू, चिप्स तस्करी, माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. डायन प्रथा के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त लंबित आवेदन पत्रों का त्वरित निष्पादन करने को कहा गया. एसपी ने कहा है कि मानव तस्करी व पलायन की रोकथाम के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलायें. जेजेएमपी, पीएलएफआइ व झांगुर गुट जैसे प्रतिबंधित संगठनों के संबंध में अधिक से अधिक सूचनाओं का संकलन कर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये. सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में हत्या, बलात्कार, पोक्सो, अपहरण, अप्राकृतिक मौत के मामलों में अविलंब प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित गति से अनुसंधान करने के संबंध में निर्देश दिया गया. गृहभेदन, एससी, एसटी से संबंधित कांडों की समीक्षा की गयी. इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. लंबित कुर्की, गैर तामिला वारंट, अन्य वारंट व माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत स्थायी वारंट का निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गयी. मौके पर सभी पुलिस अधिकारी व थानेदार मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel