टोटो. गुमला-घाघरा मुख्य पथ पर मेन रोड टोटो में एनएच सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे बन गये हैं. यह गड्ढे बीच सड़क पर हैं. बारिश में जल जमाव से गड्ढों का आकार बढ़ता जा रहा है, जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है. इन गड्ढे में कई दो पहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो चुके हैं. विभाग सड़क मरम्मत नहीं करने के कारण स्थानीय लोग स्वयं सड़क के गड्ढे को भरने का प्रयास किया. लेकिन लगातार बारिश व आवागमन से परेशानी बढ़ी हुई है. मो तौकिर ने कहा कि पथ निर्माण विभाग को टूटी सड़कों व गड्ढों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो. निखिल कुमार ने कहा टोटो मुख्य चौक पर सड़क के बीचों बीच कई जगहों पर गड्ढे हैं, जिसकी विभाग अनदेखी कर रहा है. कहा कि जल्द से जल्द सड़क समतल किया जाये.
चित्रकला प्रतियोगिता में अंकिता प्रथम
गुमला. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित विद्यालय स्तरीय पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं की छात्रा अंकिता कुमारी ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं तृप्ति कुमारी ने द्वितीय स्थान और कक्षा आठवीं की आकृति कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा और भारत विकास परिषद के के संरक्षक निर्मल कुमार गोयल, अध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता, सचिव राकेश कुमार वर्मा, पर्यावरण संयोजक मनमोहन सिंह और सदस्य संचित कुमार सिंह शामिल थे. अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है