गुमला. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए गुमला विधायक भूषण तिर्की के नेतृत्व में लोहरदगा स्थित इमाम हुसैन (र.अ) के कर्बला में हाजिरी दी गयी. साथ ही फातिहा व खास दुआ की गयी. पदयात्रा करते हुए जुलूस की शक्ल में सैकड़ों लोगों ने हजरत सैय्यद दुखन शाह (र.अ.) बाबा के आस्ताने में हाजिरी दी व मजार पर चादरपोशी व फातिहखानी की गयी. गुरुजी के बेहतर स्वास्थ्य व लंबी उम्र की दुआ की गयी. विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि झारखंड राज्य के जनक दिशोम गुरु शिबू सोरेन का इलाज दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में चल रहा है. आज हम सब बाबा दुखन शाह की मजार में गुरुजी के बेहतर स्वास्थ्य और सेहत की दुआ करने आये हैं. हम सभी दुआ करते हैं कि हम सभी के अभिभावक दिशोम गुरु के जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच आयें. हमारे और हमारे राज्य के ऊपर उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे. मौके पर केंद्रीय सदस्य सह निवर्तमान नप उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, मो लड्डन, आरिफ अंसारी, रंजीत सिंह, मो साजिद, संजय सिंह, हरिओम साहू, रमेश गोप, कृष्ण उरांव, नरूल होदा, मो नईम, खुर्शीद आलम पप्पू, इरफान अली, ग्यास अली, शाहनवाज, नावेद खान, सोनू खान, छोटू उरांव, जेम्स तिर्की, राजेश तिर्की, क्यूम कुरैशी, आफताब, प्रदीप सिंह, शहजाद अनवर, इस्लाम अंसारी, जमील खान, जबीउल्लाह, जाकिर खान, मुख्तार कुरैशी, रहमान खलीफ, सोमरा उरांव, मनोज तिर्की, अनिशुल रहमान, राजेश तिर्की, सूरज कुमार, विनोद साहू, सतीश लकड़ा, शाद, सोनू खान, सन्नी, रमेश उरांव, रमेश लोहरा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है