गुमला. बार एसोसिएशन गुमला के अध्यक्ष गिदवार अघन उरांव के निधन पर सोमवार को अधिवक्ता संघ ने शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी. सभा में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति का कामना की. उपाध्यक्ष श्रवण साहू ने कहा कि गिदवार अघन उरांव अपने विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते थे. उनके असमय निधन हो जाने से पूरे अधिवक्ता संघ के लिए अपूर्ण क्षति है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है. सचिव ओमप्रकाश बाबूलाल ने कहा कि उसके किये गये कार्यों को हमेशा याद रखा जायेगा. इसके बाद अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य से दूर रहे. मौके पर भैरव प्रसाद, शैलेश तिवारी, एनएमपी श्रीवास्तव, जगतपाल ओहदार, बैशाखु इंदवार, चंदन दोमनिक मिंज, कमलेश मिश्रा, अमिताभ पंकज, राजेंद्र नाग, राजेंद्र गोप, नंदलाल, अमर सिन्हा, रवींद्र सिंह, अनूप चंद्र अधिकारी, अरुण कुमार, दीमा टोप्पो, आफताब आलम, तापस लाल, बलदेव शर्मा, मोहम्मद ताहा, मोशाहिद आजमी, लक्ष्मीकांत शर्मा, जितेंद्र शर्मा, प्रभात दीवान, बीएन ओहदार, डीएन ओहदार, राकेश किरण, नीरज मिश्रा, भैरव प्रसाद, राज नारायण नाग, खुर्शीद आलम, राणा नकुल सिंह, भानु, सुधीर पांडेय, अवनी कांत शर्मा, मदन मोहन मिश्र, ओम प्रकाश दुबे, एनएमपी श्रीवास्तव, मुरली मनोहर प्रसाद, राकेश वर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव, शैलेंद्र शर्मा, विनोद शुक्ला, अजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, राघव सिंह, जगदीश कुजूर, कमलेश्वर मिश्रा, मदन साहू, नागेंद्र तिवारी, शिव पूजन कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है