घाघरा. घाघरा प्रखंड के डगडगिया खरसाला के आदिम जनजाति गुरुवार को घाघरा प्रखंड कार्यालय पहुंच आदिम जनजाति के लोग प्रमुख सविता देवी से मिल अपनी समस्याओं को रखा. इसके बाद प्रमुख के नेतृत्व में सभी बीडीओ दिनेश कुमार से उनके कार्यालय में मिले. बीडीओ को आवेदन देते हुए क्षेत्र में सड़क बनवाने की मांग की. सोमा असुर ने बताया कि गांव में 40 आदिम जनजाति परिवार के लोग रहते हैं. गांव से आदर आने के लिए लगभग पांच किमी तक सड़क नहीं है. रास्ता नहीं होने के कारण आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर बरसात में परेशानी होती है. किसी की तबीयत खराब हो जाये, तो उसे अस्पताल तक लाना हमलोगों के लिए नामुमकिन है. साथ ही लोगों ने सड़क के साथ-साथ बिजली की मांग की. बीडीओ ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सहायक अभियंता सत्येंद्र उरांव व कनीय अभियंता पंकज साहू को तुरंत स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया, ताकि जिले को रिपोर्ट भेजी जा सके. मौके पर सोमा असुर, लालदेव असुर, धनबीर असुर, सोमारी असुराईन, फुलदेव असुर, अनिल असुर, विष्णु असुर, बुद्धेश्वर असुर, रवि असुर मौजूद थे.
थाना में आवेदन देकर की ठगी करने की शिकायत
गुमला. शहर से सटे कुम्हारटोली की निवासी अनिता देवी ने बुधवार की रात गुमला थाना में आवेदन सौंप कर ठगी करने की शिकायत की है. आवेदन में कहा गया है कि मैं अनिता देवी सागर स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हूं. समूह की सचिव मीना देवी जो 32 साल से कुम्हारटोली में रह रही थी. उसने समूह से चार लाख रुपये की राशि लेकर फरार हो गयी है. पूर्व में समूह की बैठक में मीना देवी ने कहा था कि उसकी बेटी को बैंक में नौकरी लग रही है और नातिन गंभीर है. इसके अलावा तरह-तरह का बहाना कर वह फूट-फूट कर रोने लगी. इसके बाद उसे अन्य महिलाओं की सहमति से उसे चार लाख रुपये दिया गया. इस पर मीना देवी ने वादा किया था कि वह हर माह 13,700 रुपये की किस्त भरेगी. यह राशि 36 माह तक जमा करनी थी. इसके बाद एक मई को शादी का बहाना बना कर गुमला छोड़ कर कहीं भाग गयी है और उसका मोबाइल बंद है. वह कहां गयी है, किसी को पता नहीं है. समूह की महिलाएं जब उसके पति के सैलून दुकान गयी, तो उसके कारीगर ने कहा कि उसे कुछ नहीं पता. वह भी तेलगांव निवासी शिव कश्यप से डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार है. थाना में आवेदन देने वालों में अनिता देवी, उर्मिला देवी, रिंकू देवी, पुतुल देवी, संगीता देवी, रेखा देवी, जितनी देवी, नसीमा खान आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है