22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामवि टोटो बारिश के पानी में डूबा, छात्रों को हो रही परेशानी

गुमला से 10 किमी दूर स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय टोटो का परिसर तालाब बन गया है.

27 गुम 52 व 53 में स्कूल परिसर बना तालाब, छात्रों को हो रही परेशानी प्रतिनिधि, टोटो(गुमला) गुमला से 10 किमी दूर स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय टोटो का परिसर तालाब बन गया है. बारिश के पानी के कारण पूरे स्कूल में सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. इससे छात्रों को स्कूल में पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है. सहायक टीचर ऋतंबरा सुमन ने बताया कि स्कूल कैंपस में पानी भरने से परेशानी बढ़ गयी है. इस संबंध में गुमला चेंबर के पूर्व अध्यक्ष हिमांशु केशरी ने गुमला डीसी को एक्स पर स्कूल का दृश्य का फोटो व वीडियो ट्वीट करते हुए समस्या समाधान की मांग की है. श्री केशरी ने कहा है कि इस फोटो में हम सभी देख सकते हैं कि भारी बारिश में विद्यालय के छात्र व छात्राएं किस प्रकार भरे हुए पानी में विद्यालय जा रहे हैं. स्कूल प्रबंधन व वहां की प्राचार्या अनिता गुप्ता ने अपनी ओर से पानी निकासी की पूरी कोशिश की. परंतु नाली नहीं होने के कारण पूरा विद्यालय परिसर बरसात के पानी से लबालब भरा हुआ है. उन्होंने गुहार लगायी है कि किसी भी माध्यम से इसे गुमला उपायुक्त व सरकार तक पहुंचाने की कृपा करें. वहां के शिक्षक ने बताया कि बीते वर्ष स्कूल के बगल में एक कॉम्पलेक्स बना है. उसी कारण से पानी निकासी नहीं हो पा रहा रही है. पानी निकलने का रास्ता उक्त कॉम्पलेक्स के कारण बाधित हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel