24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रह्मदेवता शिव मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक

ब्रह्मदेवता शिव मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक

डुमरी. खेतली पंचायत के ग्रामीणों ने पवित्र श्रावण मास पर ब्रह्मदेवता स्थित शिव मंदिर में मंगलवार को रुद्राभिषेक पूजा हुई. इस धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं बच्चियों शामिल हुए. सभी ने चिडरा नदी से कलश में जल उठाकर रतसीली ग्राम होते हुए शिव मंदिर परिसर पहुंचे, जहां स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया. इस दौरान भक्तों ने हर-हर महादेव, जय श्री राम, सीता राम जैसे जयघोष लगाया गया. तत्पश्चात ग्राम पुरोहित शशांक शेखर पांडेय व सुरेंद्र मिश्रा ने विधि विधान व मंत्र उच्चारण के साथ रुद्राभिषेक पूजा शुरू किया. जो पूजा पाठ देर शाम तक चला. वहीं सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में भंडारे की व्यवस्था की गयी थी.मौके पर जवाहर कवर, अपीका मार, शत्रुध्न सिंह, बाबूलाल चीक बड़ाइक, रामनाथ मार, रामनिवास मार, प्रहलाद मार, अनुज, सहित काफी संख्या में महिला- पुरुष सहित श्रद्धालु मौजूद थे. घर ध्वस्त, बेघर हुआ वृद्ध दंपती गुमला. सदर प्रखंड के कलिगा पंचायत स्थित रकमसेरा गांव निचासी जीतू साहू अपनी पत्नी के साथ घर से बेघर हो गया है. क्योंकि, उसका घर बारिश में ध्वस्त हो गया. अभी लगातार बारिश से जो कुछ बहुत घर बचा है. वह भी ध्वस्त हो सकता है. जीतू साहू ने गुमला प्रशासन से पक्का घर बनाने की मांग किया है. उन्होंने कहा है कि वह गरीबी में जी रहा है. घर बनाने के लिए उसके पास पैसा नहीं है. अगर प्रशासन उसके घर को नहीं बनाता है, तो उसे भटकने पर मजबूर होना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel