24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैनपुर में संत अन्ना की याद में स्कूल दिवस धूमधाम से मनाया

चैनपुर प्रखंड स्थित संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय में धूमधाम एवं उल्लास पूर्वक माता संत अन्ना की याद में स्कूल का स्थापना दिवस मनाया गया.

27 गुम 23 में मंच पर बैठे अतिथि 27 गुम 24 में कार्यक्रम में छात्र प्रतिनिधि, चैनपुर चैनपुर प्रखंड स्थित संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय में धूमधाम एवं उल्लास पूर्वक माता संत अन्ना की याद में स्कूल का स्थापना दिवस मनाया गया. प्राचार्य सिस्टर सिसिलिया ने कहा है कि माता संत अन्ना कुंवारी मरियम की मां व ईसा मसीह की दादी थी. उसी के नाम से संत अन्ना धर्म समाज की स्थापना 26 जुलाई 1897 में हुई थी. संत अन्ना धर्म समाज की संरक्षिका माता बेर्नादित थी. उन्होंने पूरे देश में संत अन्ना धर्म समाज को जोड़ने का काम किया. इसी की याद में आज विद्यालय की बच्चियों ने अपने स्कूल के सिस्टर के लिए कार्यक्रम रखा था. इंटर एवं उच्च विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर सिसिलिया, सिस्टर सुशीला एवं धर्म बहनों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया गया. स्कूल के सभी कक्षाओं के बच्चों ने नागपुरी नाच, डांडिया नाच, कश्मीरी नाच, पंजाबी नाच, राजस्थानी नाच जो की काफी आकर्षक एवं शिक्षाप्रद था, प्रस्तुत किया गया. सिस्टर सिसिलिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों को आशीर्वचन देते हुए संत अन्ना समाज की स्थापना एवं संस्था के कार्यों का वर्णन किया. मंच का संचालन विद्यालय की शिक्षिका हेलमा डुंगडुंग व धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका माधुरी कुजूर ने दिया. मौके पर भूतपूर्व सैनिक जेम्स रोजालिया तिग्गा, महाविद्यालय की भूतपूर्व प्राचार्या सिस्टर सुशीला, सिस्टर हेलेना, सिस्टर मिलिता, सिस्टर रोशनी, सिस्टर प्रमिला, सिस्टर ज्योति, सिस्टर अलविना, शिक्षिका हेलमा, शिक्षिका माधुरी, शिक्षिका अंजू अक्का, शिक्षक दिनेश, प्रदीप, अनुज कुजूर, वीरेंद्र केरकेट्टा, अंजू शीला, आंवला एक्का, मेरी एक्का, संजोनी एक्का, सहित संपूर्ण विद्यालय की छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel