पालकोट. पालकोट प्रखंड के पिंजराडीपा गांव के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ के किनारे पेड़ से स्कॉर्पियो टकरा गयी. घटना शुक्रवार की अहले सुबह 2.30 बजे की है, जिसमें स्कॉर्पियो सवार पांच लोग घायल हो गये. घायलों में कुरडेग निवासी चंद्रमुनी देवी (60), कोबांग पाकरटांड़ निवासी संखावती देवी (50), कुरडेग घाघमुंडा निवासी सिदेश्वरी देवी (42), कोलेंग नवाडीह निवासी गोपाल साहू (28) व बंसरी घाघरा निवासी बजरंग गोप शामिल हैं. घायलों को पालकोट भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह उर्फ गुडडू ने 108 एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल गुमला भिजवाया, जहां सभी का इलाज चल रहा था. इस बीच कुरडेग निवासी चंद्रमुनी देवी का इलाज के क्रम में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते गुमला पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार सभी लोग सिसई से एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी सामने चालक को रोड किनारे सखुआ पेड़ नहीं देख सका और पेड़ को जोरदार टक्कर मार दी. इससे उपरोक्त सभी लोग घायल हो गये. जबकि इलाज के क्रम में चंद्रमुनी देवी की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है