22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायन बिसाही का आरोप लगाकर कोरवा जनजाति के सात लोगों को पीटा, 17 पर केस दर्ज

Gumla: गुमला के केवना गांव में डायन बिसाही के आरोप में कोरवा जनजाति के सात लोगों को घर से खींचकर पीटा गया. मामले में पीड़ितों पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वो प्रार्थना सभा में जाकर डायन बिसाही सीखते हैं. इस घटना में दो लोगों को गंभीर चोट लगी है.

Gumla: झारखंड के गुमला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कोरवा जनजाति के सात लोगों के साथ मारपीट की गई है, जिनमें दो लोगों को गंभीर चोट लगी है. जानकारी के अनुसार, मामला जिले के चैनपुर प्रखंड के केवना गांव का है. डायन बिसाही के शक में पंचायती के बाद कोरवा जनजाति के सात महिलाओं और पुरुषों को पीटा गया. ग्रामीणों ने घर से खींचकर लोगों को बाहर निकाला और उन्हें पीटा. सभी पीड़ितों की उम्र 35 से 60 साल के बीच हैं. जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने इन सात पीड़ितों पर प्रार्थना सभा में जाकर डायन बिसाही सीखने का आरोप लगाया है. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने की पीड़ितों से बात

घटना के संबंध में गुमला एसपी ने जानकारी दी कि मामले की जानकारी मिलने पर शनिवार को कुरूमगढ़ थाना की पुलिस गांव पहुंची. पुलिस ने पीड़ितों से बातचीत की और उनका बयान लिया. इस मामले में पुलिस ने 17 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस को दिये बयान में पीड़ित कोरवा जनजाति के लोगों ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजे से 10 बजे तक ग्रामीणों ने गांव में पंचायत लगाई. पंचायत की बैठक खत्म होने के बाद ग्रामीणों ने सातों पीड़ितों को उनके घर से खींचकर पहले बाहर निकाला. फिर, उनके साथ मारपीट की. इस दौरान दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

क्यों लगाया डायन-बिसाही का आरोप

मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि वे सभी आपस में रिश्तेदार हैं. सभी अक्सर प्रार्थना सभा में शामिल होने जाते हैं. इसी वजह से ग्रामीणों ने उनकी पिटाई की. ग्रामीणों ने उनपर आरोप लगाया है कि वे डायन-बिसाही सीखने के लिये प्रार्थना सभा में जाते हैं, जिसकी वजह से गांव में अनहोनी होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें

सदर अस्पताल के इन चिकित्सकों और कर्मचारियों पर एक्शन के लिये तैयार एसीबी, विभाग से की शिकायत

आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट, हर जिले में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र

डीजीपी मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फिर लिखा राज्य सरकार को पत्र, कहा- जवाब से नहीं हैं सहमत

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel