23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री सर्वेश्वरी समूह ने मुरगू में किया पौधरोपण

श्री सर्वेश्वरी समूह ने मुरगू में किया पौधरोपण

गुमला. सघन पौधरोपण अभियान के तहत श्री सर्वेश्वरी समूह गुमला शाखा के सदस्यों ने सोमवार को सिसई प्रखंड के मुरगू गांव में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. मौके पर 450 फलदार व औषधीय पौधों का रोपण व ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया. इसके बाद ग्रामीणों के साथ आयोजित लघु गोष्ठी में गुमला शाखा के उपाध्यक्ष अजय प्रसाद ने समूह द्वारा किये जाने वाले कार्यों व उद्देश्यों की जानकारी दी. आश्रम कुमार ने पौधरोपण के महत्व को परिभाषित करते हुए कहा कि अधिकाधिक वृक्ष लगा कर पर्यावरणीय असंतुलन को ठीक किया जा सकता है. मुखिया बंदी राम उरांव ने पौधरोपण से होनेवाले लाभ की चर्चा करते हुए ग्रामीणों को पेड़ लगाने के बाद उनके संरक्षण के प्रति भी सदैव तत्पर रहने की हिदायत दी. धनपति सिंह ने गांव वासियों को पौधरोपण के गुर बताते हुए संरक्षित रखने के उपायों को साझा किया गया. संचालन भोलानाथ दास ने किया. मौके पर मंत्री विपिन कुमार सिन्हा, मदन सिंह, संजय महापात्र, अजय सिन्हा, सूदन सिंह, सुबोध कुमार दास, कृष्ण कुमार गुप्ता, विजय सिन्हा, गौरी शंकर सारंगी, श्यामाकांत मिश्रा, अशोक यादव, विजय केसरी, दिनेश महापात्र, कुमार दिपांकर, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, मुकेश दास, मोहन गोप, नवनीत गुप्ता, संजू सिन्हा, पंकज गुप्ता, दिनेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, अशोक सिंह, उदय गुप्ता, सागर खड़िया, कंचन गुप्ता, शंकर सिंह, मुकेश गोप मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel