गुमला. सदर प्रखंड अंतर्गत मुरकुंडा पुरनाटोली गांव में सात दिनी श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को कलशयात्रा के साथ हुआ. महिलाओं ने जोलो कोयल नदी से कलश में जल भरकर कलशयात्रा निकाली और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुआ. कलश यात्रा के दौरान भगवान के जयकारा से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय रहा. मुख्य कथा वाचक प्रदीप शास्त्री जी महाराज ने कहा कि विश्व शांति व मानव कल्याणार्थ श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है. जहां प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा के 18000 श्लोक का पाठ किया जायेगा और प्रतिदिन संध्या छह बजे से भागवत कथा होगी. मुख्य आयोजनकर्ता प्रदीप साहू व मनोज साहू ने कथा को सफल बनाने के लिए भक्तों से कथा में शामिल होने की अपील की. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन संध्या में कथा आरती के बाद सभी लोगों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया है. मौके पर राजेंद्र साहू, शशिकिरण साहू, ओम प्रकाश साहू, राजू साहू, उप मुखिया शिव दयाल साहू, अशोक चौधरी, दिलेश्वर प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या सनातन धर्मावलंबी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है