चैनपुर. संत पीटर उवि टोंगो में बाल परिषद के लिए बच्चों द्वारा चुनाव किया गया. इसमें सुमित मिंज ने 111 वोट लाकर प्रधानमंत्री बने. वहीं सचिन सिंह ने 99 वोट लाकर लाकर उप प्रधानमंत्री बने. विजेता की घोषणा के बाद 15 सदस्यों का मंत्रिमंडल के कार्यों का विभाजन किया गया. तत्पश्चात प्रधानाध्यापक तेज कुमार बाखला व शिक्षण मंडली के प्रतिनिधि थदेयुस तिर्की ने मंत्रिमंडल को शपथ दिलायी. मौके पर रेमिनियुस कुजूर, रोशन लकड़ा, अतुल मिंज, अनंत एक्का, अरविंद बेक, शशि शारदा टोप्पो, अंकित मिंज समेत स्कूली बच्चे मौजूद थे.
कल्याण अस्पताल का निरीक्षण कर दिये निर्देश
गुमला. परियोजना निदेशक आइटीडीए रीना हांसदा ने गुरुवार को नागफेनी कल्याण अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में निदेशक ने ओपीडी व आइपीडी रजिस्टर समेत चिकित्सीय अभिलेखों के रख-रखाव की स्थिति की समीक्षा की. साथ ही पैथोलॉजी, फार्मेसी, एक्स-रे व माइनर ऑपरेशन थियेटर की कार्यप्रणाली व उपलब्ध संसाधनों की जांच की. मौके पर निदेशक ने संबंधित कर्मियों को मरीजों को सुलभ व गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कल्याण अस्पतालों की सेवाओं को समय पर व सटीक रूप से उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है, ताकि ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है