गुमला. पुस्तकालय प्रबंधन समिति की बैठक शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुई. बैठक में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के सचिव एवं गुमला जिले के पूर्व अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में जिलांतर्गत सभी 12 प्रखंडों में संचालित पुस्तकालयों की वर्तमान स्थिति, संचालन व्यवस्था सहित भविष्य की योजनाओं पर व्यापक चर्चा की गयी. सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि गुमला राज्य का एकमात्र जिला है. जहां प्रत्येक प्रखंड में अच्छी सुविधा युक्त पुस्तकालय का संचालन हो रहा है. उन्होंने पुस्तकालयों के लिए बनायी गयी रणनीति, नियमावली, संचालन समिति की सक्रियता व समुदाय की भागीदारी के संबंध में जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि जिले के 12 पुस्तकालयों में छह हजार से भी अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. जिनमें आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर, समाचार पत्र, प्रतियोगिता सामग्री एवं अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन में दिशा देना है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा प्रारंभ हुए शिक्षा कर भेंट गतिविधि के तहत पिछले दो वर्षों में गुमला की प्रगति में पुस्तकालयों की भी बड़ी भूमिका रही है और इसी कारण गुमला राज्य स्तरीय रैंकिंग में 22वें स्थान से 8वें स्थान पर पहुंच सका है. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि पुस्तकालय केवल भवन नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का केंद्र है. उन्होंने बकरी बेचने वाले एक महिला का उदाहरण देते हुए बताया कि आज बकरी बेचने वाली एक महिला की बेटी आईआईटी पटना में पढ़ रही है, जो नियमित रूप से पुस्तकालय आती थी. उन्होंने सभी वरीय अधिकारियों से अपील किया कि वे पुस्तकालयों को समय दें. छात्रों से संवाद करें एवं स्थानीय स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहे. पुस्तकालय को काम नहीं, पैशन के रूप में लें. वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि पुस्तकालय संचालन समिति को पुनः सक्रिय किया जायेगा. निष्क्रिय सदस्यों को हटाकर नये सक्रिय सदस्य जोड़े जायेंगे तथा पुस्तकालयों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु समाज के सहयोग से गिफ्ट ऑफ एजुकेशन जैसे अभियानों को प्रोत्साहित किया जायेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, भू-अर्जन पदाधिकारी, चैनपुर व बसिया अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, लाइब्रेरी के अध्यक्ष व सचिव सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है