27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर की दीवार गिरी, दबकर महिला की मौत

घर की दीवार गिरी, दबकर महिला की मौत

भरनो़ भरनो प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी भरनो पंचायत के गुलैची गांव में बिमल उरांव का कच्चा मकान का दीवार गिर गया. दीवार गिरने से उसमें दबकर बिमल की पत्नी असरिता बाड़ा (34) की मौत हो गयी. वहीं बेटी अंकिता बाड़ा (11) घायल है. घटना मंगलवार की अहले सुबह पांच बजे की है. जानकारी के अनुसार असरिता व अंकिता एक साथ एक ही जगह पर सोयी हुई थी. इसी दौरान अचानक से मिट्टी की दीवार ढह गयी और दोनों मां-बेटी के ऊपर गिर गयी. इस घटना में असरिता की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि घायल अंकिता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची भरनो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की सूचना सीओ अविनाश कुजूर को भी दी गयी. जिसपर सीओ की ओर से कर्मचारी बलराम भगत पीड़ित के परिवार के घर पहुंचे और मुखिया मंजू देवी के हाथों मृतका के पति बिमल बाड़ा को अंतिम संस्कार के लिए नगद 10 हजार रुपये मुहैया कराया. सीओ अविनाश कुजूर ने कहा पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग किया जायेगा. परिवार को आपदा मोचन निधि से चार लाख रुपए मुआवजा दिया जायेगा. बतातें चले कि बिमल बाड़ा का अबुवा आवास बनकर लगभग तैयार है. लेकिन परिवार ने नये घर में शिफ्ट नहीं किया था और पुराने कच्चे मकान में ही रह रहे थे. इधर, जिले में आये दिन बारिश हो रही है. जिससे कच्चे मकान की दीवारें पानी में भिंगकर कमजोर हो गयी थी, जिससे दीवार अचानक से ढह गयी और घटना घट गयी. घटना के बाद डुंबो मुखिया जयराम उरांव, मारासिली मुखिया सुकेश उरांव, कपिल गोप सहित दर्जनों लोग सांत्वना देने पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel