गुमला. चैनपुर अनुमंडल के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र स्थित उरू बरटोली निवासी 27 वर्षीय मानदुरू आइंद ने बुधवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह होने पर परिजन मानदुरू को उठाने गये, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी मशक्कत के बाद परिजन दरवाजा खोल अंदर गये तो, पाया की मानदुरू फांसी के फंदे में लटका हुआ है. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी.
गला में चावल अटकने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत
गुमला. घाघरा थाना के तारागुट्टू अंबाटोली निवासी बाल किशुन उरांव के 12 वर्षीय पुत्र रामकुमार उरांव की मौत खाने के क्रम में गला में चावल अटकने से हो गयी. गला में चावल अटकने के बाद परिजन उसे सदर अस्पताल गुमला ले गये, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. राम कुमार अंबाटोली सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब 8.30 बजे घर के सभी लोग खाना खाने बैठे थे. राजकुमार भी चावल खाने बैठा था. इस बीच खाने के क्रम में उसके गले में चावल अटकने से सरक गया. इसके बाद वह खांसने लगा. वह घर के बाहर आंगन में निकला और धीरे-धीरे उसकी सांस अटकने लगी. इस दौरान उसे पीने के लिए पानी दिया गया. पानी पीने के बाद वह सुस्त हो गया. तत्काल उसके शरीर में तेल की मालिश कर तत्काल निजी वाहन से बुधवार की रात 10 बजे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है