घाघरा. प्रखंड मुख्यालय में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दो तीन दिन में चोरी की घटनाएं प्रखंड मुख्यालय में घट रही है. इधर पुन: बुधवार की रात को चोरी की घटना घटी है. नेतरहाट रोड स्थित एक निजी क्लीनिक का एस्बेस्टस हटा कर चोर अंदर घुसे और काउंटर में रखे लगभग छह सौ रुपये चोरी कर ली. संचालक डॉ गौतम ने बताया कि काउंटर में अधिक पैसा नहीं था, सिर्फ चेंज पैसा छोड़ा हुआ था, जिसे चोरी कर ली गयी है. वहीं बगल के श्रृंगार व किराना दुकान में भी चोरी की घटना घटी है. दुकान संचालक निखिल कुमार जायसवाल ने बताया कि काउंटर में लगभग चार हजार कैश रखा हुआ था, जिसे चोरों ने चोरी कर ली. साथ ही दो परफ्यूम, कोल्ड ड्रिंक व सिगरेट की भी चोरी कर ली है. थानेदार पुनीत मिंज ने कहा कि मामला थाना में आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अभियुक्त के घर पर चिपकाया इश्तेहार
रायडीह. रायडीह पुलिस ने गुरुवार को फरार अभियुक्त के घर बैंड बाजे के साथ इश्तेहार चिपकाया. थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त कुसुमटोली देवकी थाना घाघरा निवासी रामजी भगत के घर न्यायालय से निर्गत इश्तेहार का विधिवत तमिला किया गया. इश्तेहार चिपकाने के दौरान थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने लोगों से अपील की कि प्राथमिक अभियुक्त जिस किसी के संपर्क में हैं, तो उसे थाना या कोर्ट में सरेंडर करने को कहें. यदि एक माह के अंदर सरेंडर नहीं करता है, तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है