23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वाले नहीं बख्शे जायेंगे: एसपी

चार नशे के धंधेबाज गिरफ्तार, 40 ग्राम ब्राउन शुगर व 10 लाख रुपये बरामद

गुमला. गुमला पुलिस ने नशा के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ब्राउन शुगर के चार धंधेबाजों को पुलिस ने पकड़ा है. ये चारों बिहार व गुमला के रहने वाले हैं. इन लोगों के पास से 40 ग्राम ब्राउन शुगर व 10 लाख रुपये से अधिक नकद राशि बरामद हुई है. गिरफ्तार कारोबारियों में बिहार के आकाश राज उर्फ आकाश पासवान (21 वर्ष), गुमला के चाहा बैरागी बागान निवासी बादल साहू (33 वर्ष), मनीत कुमार (32 वर्ष) व छोटू साहू उर्फ जनेश्वर साहू (25 वर्ष) शामिल हैं. चारों कारोबारियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला शहर से सटे लक्ष्मण नगर में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना को सत्यापित करने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. दल में पुलिस उपाधीक्षक गुमला शिवशंकर मरांडी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गुमला महेंद्र कुमार करमाली, पुअनि हिमांशु शेखर सिंह, सअनि सुनील कुमार, सअनि हेमा देवी समेत गुमला थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापामारी दल छापामारी करने के लिए जब लक्ष्मण नगर पहुंचा, तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा. दल ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा. उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आकाश राज उर्फ आकाश पासवान बताया. उसकी तलाश लेने पर उसके पास से करीब 10 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बरामद हुआ. आकाश की निशानदेही पर पुन: छापामारी दल ग्राम चाहा पहुंचा, तो पुलिस को देख कर दो व्यक्ति भागने का प्रयास किये, जिसे छापामारी दल द्वारा पकड़ लिया गया. दोनों से पूछताछ पर दोनों ने अपना नाम बादल साहू व छोटू साहू बताया. उनकी तलाशी लेने पर बादल साहू के पैकेट से 12 ग्राम ब्राउन सुगर, 35700 रुपये नगद व दो मोबाइल तथा छोटू साहू के पास से सात पुड़िया ब्राउन शुगर, एक वेट मशीन व एक मोबाइल मिला. दोनों की निशानदेही पर छापामारी दल मनीत कुमार के घर पहुंचा, जहां से 10 ग्राम ब्राउन सुगर, एक वेट मशीन तथा 10.13 लाख रुपये मिला. चारों के पास से बरामद सभी सामानों को विधिवत रूप से जब्त किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार चारों लोगों में से बादल साहू व छोटू साहू के खिलाफ पूर्व से थाना में मामला दर्ज है. बादल साहू के खिलाफ गुमला थाना में एनडीपीएस एक्ट दर्ज है. वहीं छोटू साहू के खिलाफ गुमला थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ब्राउन शुगर, गांजा समेत अन्य नशीली प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि नशा का कारोबार करने वाले या तो नशा का कारोबार छोड़ दे या तो गुमला छोड़ दें. प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel