सिसई(गुमला). सिसई प्रखंड अंतर्गत पुसो थाना के बर्री गांव निवासी मांगा उरांव के पुत्र प्रकाश उरांव की हत्या लव जिहाद के कारण बिहार में कर दी गयी है. लापता व हत्या की आशंका भरे आवेदन पर एक महीना तक निष्क्रिय रहने वाली पुसो थाना की पुलिस बुधवार को प्रभात खबर अखबार में प्रकाश उरांव के गायब होने व हत्या की आशंका से संबंधित छपी खबर के बाद हरकत में आयी. पुसो थाना की पुलिस सक्रियता दिखाते हुए बुधवार को ही प्रकाश उरांव के पिता मांगा उरांव व भाई अमित उरांव को साथ लेकर प्रकाश उरांव की तलाश में बिहार राज्य गयी थी. पुसो थाना के एसआइ सोनल कुजूर व एसआइ नीरज कुमार यादव ने बिहार पुलिस से फोन पर प्रकाश उरांव की हत्या की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बिहार के कैमूर जिला के कुदरा थाना में शव के फोटो व वीडियोग्राफी में प्रकाश उरांव के चेहरा व कपड़ा देखकर पहचानी करने के बाद प्रकाश की हत्या की पुष्टि हुई है. सोनल कुजूर ने बताया कि कुदरा थानेदार के अनुसार प्रकाश का शव एक ईंट भट्ठे के किनारे पुटुस की झाड़ी से 26 मार्च को बरामद हुई थी. 24 से 25 मार्च के बीच प्रकाश उरांव की डंडे व ईंट से कूच कर हत्या करने की बात कुदरा पुलिस ने बतायी है. पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात शव होने के कारण पहचानी के लिए 72 घंटों तक शीतगृह में शव रखा गया था. पहचानी नहीं होने पर शव का फोटो व वीडियोग्राफी करा कर अंतिम संस्कार करा दिया गया.
पत्नी व भट्ठा सरदार पर बेटे की हत्या का आरोप
शव पहचानी के बाद मांगा उरांव व अमित उरांव ने बर्री गांव के ही ईंट-भट्ठा सरदार मौसिम अंसारी पर लव जिहाद के कारण प्रकाश की पत्नी पल्हो देवी से प्रकाश को ठग कर बिहार बुलवाने व हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मौसिम अंसारी व पल्हो देवी गांव से फरार है. प्रकाश व पल्हो के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पिता की हत्या व मां के फरार होने से दोनों बच्चा अनाथ हो गये हैं. गरीब बूढ़े पिता मांगा उरांव के समीप अपने दोनों पोतों के लालन-पालन की बड़ी जिम्मेवारी उत्पन्न हो गयी है. मौसिम अंसारी पूर्व से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं.
आदिवासी महिलाओं के साथ लव जिहाद बढ़ा : संजय
हिंदू जागरण मंच के प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासी लड़की व महिलाओं से लव जिहाद का मामला बढ़ते जा रहा है. लव जिहाद के कारण प्रकाश उरांव की निर्मम हत्या हुई है. मौसिम अंसारी के एक और भाई ने भी उरांव समुदाय की युवती से लव मैरिज किया है. यहां एक समुदाय द्वारा गरीब आदिवासी की पत्नी को छीन लिया जा रहा है और हत्या तक कर दी गयी. किंतु वोट बैंक के कारण आदिवासी लीडर इस मामले में चुप्पी साधे रहेंगे. हिंदू जागरण मंच घटना की कड़े शब्दो में निंदा करता है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन का रूख अपना सकता है. उन्होंने कहा कि बेटे प्रकाश उरांव के गायब होने के बाद पिता मांगा उरांव ने एक माह पहले थाना में आवेदन दिया था. परंतु पुलिस आवेदन दबा कर बैठे रही. जब प्रभात खबर ने मामले को उजागर किया, तो पुलिस हरकत में आयी और पिता ने जो आशंका प्रकट की थी, वहीं हुआ. पुलिस की लापरवाही से बेटे की हत्या हो गयी और एक महीने के बाद बेटे की हत्या की जानकारी परिजनों को मिली. इस मामले की भी वरीय पुलिस अधिकारी जांच करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है