27 गुम 2 में खराब ट्रांसफार्मर प्रतिनिधि, टोटो गुमला के प्रस्तावित प्रखंड टोटो का मेन रोड ट्रांसफॉर्मर जल गया है. ठनके की वजह से 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर जला है. जिसके कारण मेन रोड टोटो में चार दिनों से बिजली नहीं है. मेन रोड व आसपास के इलाके के 150 घरों में बिजली आपूर्ति ठप है. चार दिन से लोग अंधेरे में जी रहे हैं. बिजली नहीं रहने से बच्चों का पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. साथ ही पेयजल आपूर्ति भी ठप है. वहीं मेन रोड होने के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. खासकर होटल, इलेक्ट्रॉनिक, वेल्डिंग दुकानदारों को खासे परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोगों को मोबाइल चार्जिंग के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है. लोगों को अभी बरसात के समय में सांप बिच्छू काटने का डर सता रहा है. अंधेरे में चोरों का आतंक भी बढ़ता है. इस बाबत टोटो के समाजसेवियों ने बिजली ऑफिस गुमला पहुंचे. लेकिन ऑफिस में अधिकारी के नहीं रहने के कारण बिजली विभाग के अधिकारियों से उनकी भेंट नहीं हो सकी. समाजसेवियों ने बिजली विभाग के एसडीओ व अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर बात की. बिजली की समस्या अवगत कराते हुए जल्द से जल्द मेन रोड टोटो में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का अनुरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है