गुमला. शहर के टावर चौक के समीप सड़क हादसे में डीपा असरो जारी थाना सह रैना नगर निवासी माधुरी केरकेट्टा (28) व चैनपुर निवासी हिमांशु टोप्पो (22) घायल हो गये. दोनों घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. घटना के संबंध में घायल माधुरी केरकेट्टा ने बताया कि वह पैदल गुमला शहर में अपने कुछ निजी काम से बाजार करने आयी थी. सोमवार की अपराह्न 12 बजे वह टावर चौक से गुजर रही थी, तभी एक बाइक चालक द्वारा मेरे पीछे चल रही स्कूटी सवार को धक्का मारा गया, जिससे स्कूटी सवार ने मुझे टक्कर मार दी और मैं व बाइक सवार हिमांशु टोप्पो घायल हो गये.
पुल से नदी में गिरे तीन युवक, घायल
सिसई. बाइक दुर्घटना में सोमवार को तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गये. घायलों में संजय उरांव (22), गंदूर उरांव (70) व फगुवा उरांव (65) शामिल हैं. सभी पुसो थाना क्षेत्र के भुरसो बेरिटोली के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों से दुर्घटना की सूचना पर सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर तीनों घायलों को रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया, जहां से संजय उरांव की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार तीनों घायल एक बाइक पर सवार होकर घाघरा अरंगी रोड से अपने घर आ रहे थे. संजय बाइक चला रहा था. इस क्रम में तेज रफ्तार बाइक को सोंगरा पुल तीखी मोड़ पर घुमा नहीं पाया व बाइक पुल में करीब 20 फीट नीचे नदी में बाइक समेत तीनों गिर गये. सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बाइक को थाना में सुरक्षित रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है