गुमला. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) ने शुक्रवार को यूनिफाइड पेंशन स्कीम यूपीएस के विरोध में विद्यालयों व सरकारी कार्यालयों में विरोध दिवस मनाया. जिलाध्यक्ष जयंत कुमार पांडेय व जिला सचिव हरेंद्र कुमार ने बताया कि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिये गये दिशा-निर्देश व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर झारखंड के समस्त कार्यालयों में यूनिफाइड पेंशन स्कीम के विरोध में समस्त कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप तख्ते पर यूपीएस के विरोध में स्लोगन के साथ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार तक अपनी आवाज बुलंद की. कर्मचारियों ने कहा कि किसी भी स्थिति में झारखंड राज्य की भांति पूरे देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होनी चाहिए. पुरानी पेंशन व्यवस्था का कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में भी राज्य ब्यूरोक्रेसी के कुछ बड़े पदाधिकारी द्वारा छत्तीसगढ़ की भांति झारखंड में भी यूपीएस लागू करने का प्रयास कराया गया है, जो झारखंड के कर्मचारी हितैषी सरकार की छवि धूमिल करने व कर्मचारी हितों को क्षति पहुंचाने के प्रयास है.
निराला हॉस्पिटल में शिविर कल
गुमला. जनविकास ट्रस्ट द्वारा संचालित निराला हॉस्पिटल लोहरदगा रोड कुम्हारटोली गुमला में तीन अगस्त को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया जायेगा. शिविर में नेत्र सर्जन डॉक्टर एस कुमार, डॉक्टर आर कुमार जेनिथ व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीलू कुमारी मरीजों की आंखों की जांच करेगी व लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है