गुमला. पालकोट थाना के अंबेराडीह के समीप मंगलवार की देर शाम सब्जी लदा वाहन पेड़ से टकराने से घायल वाहन चालक लोहरदगा बरवाटोली निवासी अमित कुमार तमेरा (30) की सदर अस्पताल गुमला में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह एसआइ गौतम वर्मा सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर व पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार सुमित प्रतिदिन लोहरदगा से सब्जी वाहन में लाद कर उसे राउरकेला पहुंचाता था. मंगलवार की शाम चार बजे वह लोहरदगा से सब्जी लेकर राउरकेला छोड़ने जाने के लिए निकला था. लेकिन अंबेराडीह के समीप उसकी आंख झपकने से वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. इससे वाहन चालक सह गाड़ी मालिक सुमित कुमार तमेरा वाहन में फंसा रह गया. स्थानीय ग्रामीण व पालकोट पुलिस ने घंटों मशक्कत कर उसे बाहर निकाला. बाहर निकलने पर वह बेहोशी की अवस्था में था. पुलिस ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद वह ठीक था. इस बीच उसे अचानक पेशाब लगने पर वह पेशाब करने गया था, जहां से पेशाब कर वापस लौटने के बाद बेड के समीप अचानक गिर गया. चिकित्सक द्वारा जांच करने पर उसकी मौत हो गयी थी. अचानक मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. परिजनों का कहना था कि मेरा मरीज ठीक था. पेशाब करने के बाद आया और अचानक गिर गया. उसके बाद कैसे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने कहा कि अगर उसे गंभीर चोट लगी थी, तो चिकित्सकों को उसे प्राथमिक इलाज के बाद रेफर करना चाहिए था. काफी हो हंगामा के बाद मामले को शांत कराया गया. मृतक सुमित कुमार तमेरा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी का भतीजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है