सिसई. गुमला जिले के सिसई प्रखंड में एक महिला को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता ने परिजनों के साथ सिसई थाना आकर बघनी गांव निवासी इरशाद उर्फ बबलू अंसारी के विरुद्ध दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि बीती रात उसके पति व बच्चे शादी समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदारों के घर गये थे. वह घर में अकेले थी. बघनी गांव निवासी इरशाद पीड़िता के पड़ोसी के यहां राजमिस्त्री का काम करने आता था और अपनी बाइक उसके आंगन में रखता था. घटना की रात वह रात 11 बजे अपनी बाइक लेने आया और उसे उठा कर बाइक ले जाने की बात कही. किंतु घर में पीड़िता के अकेले होने की जानकारी पर इरशाद उसे पकड़ लिया. जबरदस्ती डराते धमकाते कमरे के अंदर ले जाने लगा. जब महिला ने विरोध करते हुए हल्ला करना चाही, तो इरशाद जान से मारने की धमकी देकर धक्का देते हुए कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर बाइक लेकर चला गया. दूसरे दिन परिवार के लोगों के घर वापस आने पर उसने घटना की जानकारी दी. परिजनों के साथ थाना आकर इरशाद अंसारी के विरुद्ध आवेदन दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है