22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में ड्राइवर की सूझबूझ से बची दर्जनों यात्रियों की जान

झारखंड के हजारीबाग जिले में एक बस ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए 40 से 50 यात्रियों की जान बचा ली. अमन बस का चालक हजारीबाग जिले के टंडवा वाया बड़कागांव हजारीबाग रोड चलती है.

बड़कागांव, संजय सागर : झारखंड के हजारीबाग जिले में एक बस ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए 40 से 50 यात्रियों की जान बचा ली. अमन बस का चालक हजारीबाग जिले के टंडवा वाया बड़कागांव हजारीबाग रोड चलती है. इस बस में अचानक आग लग गई. बस टंडवा से हजारीबाग की तरफ जा रही थी.

हजारीबाग-बड़कागांव रोड पर कुंदरी मोड़ के पास लगी बस में आग

हजारीबाग-बड़कागांव रोड के कुंदरी मोड़ के पास बस धधक उठी. जैसे ही आग की भनक ड्राइवर को लगी, उसने तुरंत बस रोकी और बस में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया. बारी-बारी से सभी यात्री बस से उतर गए. इसके साथ ही बड़ा हादसा टल गया.

Also Read : Jharkhand News: हजारीबाग में तीन दिन बाद अगवा बच्चे का शव बरामद, किडनैपर्स ने मांगी थी 5 लाख की फिरौती

बस में ऐसे लगी आग

बड़कागांव के बस एजेंटों ने बताया कि अमन बस टंडवा से आकर बड़कागांव मुख्य चौक से पूर्वाह्न 11:50 बजे चली थी. इस बस में यात्री भरे हुए थे. मध्याह्न 12:10 बजे कुंदरीमोड़ जाते-जाते इंजन में धुआं निकलने लगा.

यात्रियों को सामान के साथ उतार दिया

जैसे ही इसकी भनक ड्राइवर को लगी, उसने बस को रोककर यात्रियों को उनके सामान के साथ उतार दिया. यात्रियों के उतरते-उतरते बस में आग तेजी से धधकने लगी. यात्रियों ने कहा कि ड्राइवर की बुद्धिमानी से हमलोगों की जान बची है.

Also Read : हजारीबाग : डेली मार्केट में लगी आग, 18 दुकानों के जलने से दो करोड़ का नुकसान

यात्री बोले- मौत के मुंह से निकले

यात्रियों ने कहा कि हमलोगों को ऐसा लग रहा है, जैसे मौत के मुंह से बचकर निकले हैं. हजारीबाग प्रशासन की मदद से दमकल से आग को बुझाया गया. बस को जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel