हजारीबाग. भाई-बहन के प्रेम का पावन त्योहार रक्षाबंधन नौ अगस्त को है. त्योहार को लेकर लोगों में उल्लास है. बाजार में सजी राखी की दुकानों से रौनक बढ़ गयी है. बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधने के लिए मनपसंद राखियों की खरीदारी कर रही हैं. बाजार में 10 रुपये से लेकर दो हजार तक की चांदी की राखी उपलब्ध है. पैगोडा चौक मेें राखियों की दर्जन भर से अधिक दुकानें सजी हैं. सुबह से लेकर शाम तक राखियों की खरीदारी हो रही है. दुकानों में एक से बढ़ कर एक आकर्षक राखी ग्राहकों को लुभा रही है.
तीन सौ रुपये में थाली राखी
इस बार बाजार में 150 तरह की राखी उपलब्ध है. रेशम, कच्चे धागे, ब्रासलेट, मोेतियों से बनी राखी व एडी की राखी की मांग अधिक है. इसके अलावा बाजार में थाली राखी का क्रेज बढ़ा है. थाली राखी में राखी के अलावा एक थाली में चंदन, रोरी, अरवा चावल व अन्य पूजा की सामग्री आकर्षक ढंग से सजी हुई है. इस राखी थाली की कीमत 300 से लेकर 500 रुपये तक है. खरीदारी कर रही गुड्डी ने बताया कि दो दिन पहले ही राखी की खरीदारी कर रही हूं. बाद में अच्छी और सुंदर राखी खत्म हो जाती है. भैया को सुंदर राखी पसंद है.राखी पहुंचाने के लिए विशेष लिफाफा
डाक विभाग ने राखी पहुंचाने के लिए विशेष लिफाफे की व्यवस्था की है. यह लिफाफा पूरी तरह से वाटरप्रूफ है. 10 रुपये के लिफाफा में बहन अपने भाइयों को राखी दूर तक भेज सकती हैं. सर्वर डाउन होने के कारण राखियां भेजने में परेशानी भी हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है