21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिउज शिव मंदिर में 108वां वार्षिकोत्सव रुद्र महायज्ञ शुरू

श्री श्री 108 वार्षिकोत्सव रुद्र महायज्ञ बुधवार को तिउज शिव मंदिर प्रांगण में शुरू हुआ. 28 मई को सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश यात्रा निकालीं.

दारू. श्री श्री 108 वार्षिकोत्सव रुद्र महायज्ञ बुधवार को तिउज शिव मंदिर प्रांगण में शुरू हुआ. 28 मई को सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश यात्रा निकालीं. फुरूका नदी से जल उठाने के बाद पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश और महाआरती की गयी. चार दिवसीय यज्ञ भारतनाथ पांडेय द्वारा किया जायेगा. इनके सहयोगी वैदिक ब्राह्मण आचार्य संतोष पांडेय, पवन पांडेय, दीपक उपाध्याय और अमित पांडेय हैं. 29 मई को मंडप पूजन और अरणी मंथन, हवन-आरती, 31 मई को सामूहिक रुद्राभिषेक पूजन व हवन-आरती और एक जून को हवन-आरती के बाद यज्ञ विसर्जन व भंडारा आयोजित की जायेगी. महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए गांव के लोग पूरी आस्था के साथ जुटे हुए हैं.

ज्योति कलश रथयात्रा का कटकमदाग में हुआ स्वागत

कटकमसांडी. अखिल विश्व गायत्री परिवार की ज्योति कलश रथयात्रा बुधवार को कटकमदाग प्रखंड पहुंची. गायत्री परिवार से जुड़े लोगों ने यात्रा का स्वागत किया. गायत्री परिवार का दिव्य अखंड ज्योति 1926 से लगातार प्रज्वलित है. इसका उद्देश्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित राम शर्मा आचार्य की लेखनी से निवृत्त ज्ञान को गांवों तक पहुंचाना और प्राण चेतना से लोगों को जागृत करना है. बुधवार को ज्योति कलश रथ यात्रा कटकमदाग प्रखंड के सलगावां, लुटा, नावाडीह, हेदलाग व पकरार गांव पहुंची, जहां ग्रामीण ने स्वागत किया. इस अवसर पर इंद्रनारायण कुशवाहा, लक्ष्मीकांत ओझा, सुनीता देवी, कविता देवी, सीता देवी, किरण देवी, फुलमति देवी, बबीता देवी व मंजू देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel