कटकमसांडी . कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकमसांडी पिपराही मोड़ के पास शनिवार को स्कूली बच्चों से भरा एक टेंपो पलट गया. इस घटना में 11 स्कूली बच्चे घायल हो गये. घायलों में मोहम्मद हसन, जिक्र नाज, ऋषभ कुमार, विद्या कुमारी, आर्यन पांडे, खुशबू कुमारी, सूरज कुमार, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद दानिश, प्रभा कुमारी, शशि कुमार दास, अथर्व शामिल हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब लॉर्ड बुद्धा स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चे एक टेंपो से अपने घर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि तेज गति की वजह से टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. दो बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. गंभीर रूप से घायल बच्चों अथर्व कुमार को कटकमसांडी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हजारीबाग रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य बच्चों का इलाज कटकमसांडी सीएचसी में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है