हजारीबाग. तीन दिवसीय द्वितीय हजारीबाग शूटिंग चैंपियनशिप का समापन 15 जून को मेडलिस्ट खिलाड़ियों के नामों की घोषणा और उन्हें पदक देने के साथ होगा. मुख्य अतिथि निदेशक खेल संदीप कुमार, विशिष्ट अतिथि विधायक चतरा, जिला खेल पदाधिकारी कैलास राम होंगे. कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा. शनिवार को 120 प्रतिभागियों ने 10 मीटर की विभिन्न कैटेगरी में निशाना लगाया. इसमें 40 फीसदी संख्या लड़कियों की रही. इसके अलावे झारखंड पुलिस एकेडमी के झारखंड पुलिस ट्रेनिंग फायरिंग रेंज में पहली बार 25 मीटर पॉइंट 22 कैलिबर ओपन साइट निशानेबाजी हुई. जिसमें 18 प्रतिभागी शामिल हुए. इनमें सबसे कम उम्र के शूटर 12 वर्षीय शौर्य प्रताप सिंह थे. यहां पुलिस निरीक्षक रामब्रत बैठा की मौजूदगी में शूटिंग करायी गयी. प्रतियोगिता में हजारीबाग और चतरा के कई लाइसेंसधारी और शूटर शामिल हुए. जिसमें तेजबल देव सिंह, नवनीत सिन्हा, श्याम कुमार सिंह, रिद्धि गुप्ता, शिवानी कुमारी, देव प्रताप सिंह, आस्तिक सिंह, प्रतीक सिंह, रितिक यादव, पिंटू यादव, रोहित सिंह सहित एनसीसी कैडेट शामिल हैं. रेफरी की भूमिका कोच सैयद अंसुब अयूब ने निभायी. इसमें नेशनल शूटर यशवंत, रिद्धि गुप्ता, मैनेजर रोहित सिंह ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है