हजारीबाग. जिले में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे बीपीएल परिवार के 130 बच्चों का निःशुल्क नामांकन अलग-अलग 15 निजी विद्यालय में होगा. डीसी शशि प्रकाश सिंह की सहमति के बाद रास्ता साफ हो गया है. 27 मई की देर शाम को शिक्षा विभाग ने नामांकन लेने वाले बीपीएल परिवार से जुड़े बच्चों की सूची जारी की है. पहले फेज में मान्यता प्राप्त अलग-अलग 15 निजी विद्यालयों में 130 बच्चों का निःशुल्क नामांकन होगा. नामांकन को लेकर शिक्षा अधिकारियों ने बच्चों की सूची के साथ निजी स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. सबसे अधिक शहर के संत स्टीफन स्कूल में 17 बीपीएल बच्चों का निःशुल्क नामांकन होगा. एंजेल हाई स्कूल में 13, चैंपियन बेसिक एकेडमी इचाक में एक, कनहरी रोड डीएवी पब्लिक स्कूल में 15, टीवी टावर डीपीएस में 15, शंकरपुर डीपीएस में 10, सिंघानी जैक एंड जिल में आठ, अमृत नगर लॉर्ड कृष्णा में एक, माउंट एग माउंट में 15, नमन विद्या में पांच, नेशनल पब्लिक स्कूल में दो, रोजबड स्कूल डीपूगढा में सात, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुमार टोली में तीन, श्री रामकृष्ण शारदा मठ एंड मिशन में 12, संत पॉल स्कूल में छह और संत स्टीफन स्कूल में 17 बच्चों का नामांकन लिया जायेगा.
252 सीट बीपीएल बच्चों के लिए सुरक्षित
जिले में 19 निजी स्कूल चयनित हैं. जिसमें 252 सीट बीपीएल बच्चों के लिए सुरक्षित किया गया है. मार्च 2025 में 510 आवेदन लिया गया था, जिसमें से चयन समिति ने 320 आवेदन रद्द कर दिया. स्वीकृत 190 में 60 आवेदन को स्कूल से दूरी, सीट उपलब्ध नहीं होने तथा अन्य दूसरे कारणों से चयन प्रक्रिया से बाहर किया गया है. बता दें कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 अन्तर्गत मान्यता प्राप्त सभी निजी विद्यालयों में प्रवेश कक्षा (इंट्री क्लास) की कुल सीटों में 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों का नामांकन अनिवार्य किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है