23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही विद्यालय में तीन साल से कार्यरत 19 लिपिक बदले

जिला स्थापना समिति की बैठक में निर्णय

हजारीबाग. जिला शिक्षा स्थापना समिति (शिक्षकेत्तर कर्मचारी) की बैठक में निर्णय के बाद माध्यमिक स्कूलों के 32 लिपिक बदल गये हैं. सभी का एक साथ स्थानांतरण किया गया है. इसमें एक स्कूल में तीन वर्ष एवं इससे अधिक समय तक कार्यरत निम्न एवं उच्चवर्गीय लिपिक शामिल हैं. सभी को जुलाई महीने का वेतन स्थानांतरित स्कूल से मिलेगा. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन ने कार्यालय आदेश जारी किया है. इसकी प्रतिलिपि संबंधित लिपिक के अलावा संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी गयी है. इधर पारदर्शी तरीके से स्थानांतरण प्रक्रिया पर लिपिक संघ ने शिक्षा अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. वहीं, डीइओ ने कहा कि सभी माध्यमिक स्कूलों में बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा स्थापित करना प्राथमिकता है.

लिपिक का नाम-स्थानांतरित स्कूल

मुकेश कुमार – हिंदू प्लस उवि

कुमकुम कुमारी-उत्क्रमित प्लस टू उवि खपरियावां

राजेश कुमार दास-उत्क्रमित प्लस उवि झरपो

इंद्रजीत प्रसाद- परियोजना बालिका उवि बरकट्ठा

राजेंद्र प्रसाद यादव- उत्क्रमित प्लस टू उवि टोईया

सौरभ आनंद- उत्क्रमित उवि मेढकुरी

राजकुमार दास-उत्क्रमित उवि जबरारेनू दिव्या मरांडी-उत्क्रमित उवि बभनबै, सदर

प्रत्युष बनर्जी-उत्क्रमित उवि आंगो

संदीप कुमार-उत्क्रमित उवि टाटीझरिया

राहुल रवि राय-उत्क्रमित उवि खोडाहार

आशुतोष कुमार सिंह-उत्क्रमित उवि मोरांगी

शशि कुमार-उत्क्रमित उवि डेबो

नीरज कुमार-परियोजना प्लस टू उवि चाही

पूनम कुमारी-केबी उवि हजारीबागमयंक पांडेय-परियोजना प्लस टू उवि गैंड़ा

अमित सिंहा-बिहारी बालिका उवि हजारीबागनीतीश कुमार-केएन प्लस टू उवि इचाक

रेणु देवी-उत्क्रमित प्लस टू उवि करियातपुर

जयदेव राज-एसएस प्लस उवि केरेडारी

शांति कुमारी-प्लस टू उवि विष्णुगढ़

जमाल हुसैन-उत्क्रमित प्लस टू उवि दनुआ

विकास यादव-उत्क्रमित प्लस टू उवि धरमपुरनरेंद्र प्रसाद-उत्क्रमित प्लस टू उवि देवकुली

दीपक कुमार-आरएन प्लस टू उवि पदमाचेतन रवि-उत्क्रमित प्लस टू उवि दिगवार

दिवाकर दास-आरएम उवि चंदाप्रभात गुप्ता-उत्क्रमित प्लस टू उवि सलगावां

संजय कुमार-परियोजना प्लस टू उवि बनासो, विष्णुगढ़

जिया अली खान-प्लस टू उवि कटकमसांडी

पृथू कुमार यादव-श्री कृष्ण आरक्षी उवि हजारीबागविजय कुमार-उत्क्रमित उवि चंपाडीह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel