25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों की सुविधा पर खर्च होंगे 20 करोड़ रुपये

सत्र 2025-26 में 18 आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत 5488 विद्यार्थियों के भोजन, पोशाक व स्टेशनरी पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

हजारीबाग. सत्र 2025-26 में 18 आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत 5488 विद्यार्थियों के भोजन, पोशाक व स्टेशनरी पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इनमें 10 कस्तूरबा गांधी प्लस टू आवासीय बालिका विद्यालय, छह झारखंड आवासीय बालिका प्लस टू विद्यालय व दो नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय शामिल हैं. 10 कस्तूरबा गांधी प्लस टू आवासीय बालिका विद्यालयों में 4012 तथा छह झारखंड आवासीय प्लस टू बालिका विद्यालयों में 1226 छात्राएं नामांकित हैं. वहीं, नगरपालिका के एक अनाथ और सदर प्रखंड के एक संक्रमण प्रभावित विद्यालय में 250 विद्यार्थियों का नाम दर्ज है. विद्यार्थियों को 365 दिनों (एक वर्ष) तक भोजन, पोशाक व स्टेशनरी मुहैया कराने से संबंधित कार्य योजना हजारीबाग झारखंड शिक्षा परियोजना ने तैयार की है. सभी 16 प्रखंड (केरेडारी, पदमा, बड़कागांव, कटकमसांडी, चुरचू, इचाक, बरही, बरकठ्ठा, चौपारण, विष्णुगढ़, सदर, डाडी, दारू, कटकमदाग, चलकुसा व टाटीझरिया) के लिए अलग-अलग निविदा निकाली गयी है. निविदा को चार पैकेज में बांटा गया है. पहला खाद्यान्न सामग्री, दूसरा हरी सब्जी, मछली, चिकन, दूध, पनीर आदि, तीसरा पोशाक और चौथा स्टेशनरी.

15 मई तक निविदा पेपर मिलेगा

15 मई तक निविदा आमंत्रित की गयी है. 29 अप्रैल को निविदा निकाली गयी थी. 16 मई शाम पांच बजे तक निविदा डालने की अंतिम समय सीमा तय की गयी है. निविदा प्रपत्र का मूल्य एक हजार रुपये निर्धारित है. अलग-अलग प्रखंड के लिए सभी निविदाएं 17 मई की दोपहर 12:30 बजे एक साथ खोली जायेंगी.

10 कस्तूरबा गांधी प्लस टू आवासीय बालिका विद्यालय

आवासीय विद्यालयों की छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है. शिक्षा के साथ-साथ छात्राएं खेलों में भी रुचि ले रही हैं. चुरचू प्रखंड के चरही में स्थित कस्तूरबा गांधी प्लस टू आवासीय बालिका विद्यालय को दो वर्ष पहले मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूल में शामिल किया गया था. वहीं, कई प्रतियोगिताओं में कस्तूरबा गांधी प्लस टू आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने पहले जिला, फिर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है, जिससे जिले का नाम रोशन हुआ. पदमा और विष्णुगढ़ प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बैंड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस संबंध में डीइओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, हजारीबाग प्रवीण रंजन ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत इन 18 आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत 5488 विद्यार्थियों को मेनू के अनुसार भोजन मिलेगा. समय पर पोशाक एवं स्टेशनरी की सामग्री उपलब्ध होगी. इस पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel