22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्राउन शुगर कारोबार में संलिप्त 26 पैडलरों की पहचान, प्राथमिकी

ब्राउन शुगर व ड्रग्स जैसे घातक नशीले पदार्थ के कारोबार में शामिल लोगों के विरुद्ध पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

इचाक. ब्राउन शुगर व ड्रग्स जैसे घातक नशीले पदार्थ के कारोबार में शामिल लोगों के विरुद्ध पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने स्थानीय स्तर पर इस कारोबार से जुड़े पैडलरों की पहचान की है. इस कारोबार में संलिप्त 26 पैडलरों की पहचान की गयी है. इनके विरुद्ध इचाक थाना में कांड संख्या 72-25 में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अब तक दो पैडलरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

ब्राउन शुगर पैडलरों ने कारोबार के लिए तय की है सीमा

पुलिस के अनुसार इचाक थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का कारोबार तेजी से फैल रहा है. गिरफ्तार आरोपियों के अनुसार इस कारोबार में शामिल युवक ब्राउन शुगर व ड्रग्स बेचने के लिये अपने-अपने क्षेत्र निर्धारित किये हैं. पुलिस के अनुसार राहुल कसेरा,अविनाश कसेरा दोनों करियातपुर क्षेत्र में ब्राउन शुगर का कारोबार करते हैं. पोलू कसेरा, जीतेंद्र कुमार मोकतमा, निकी कुमार और पप्पू मेहता गुंजा क्षेत्र में, नीरज कुमार, राहुल कुमार, सुधीर मेहता उर्फ पकौड़ी कुमार, अरुण राम, मोदी मेहता, अवधेश मेहता उर्फ लुलहा सभी इचाक मोड़, चपरख से हदारी तक कारोबार करते हैं. वहीं सुमित कुमार व बंटी कुमार साव जमुआरी क्षेत्र में युवकों को ब्राउन शुगर बेचते हैं. सत्यम कुमार बरका क्षेत्र, रिशु कुमार दरिया जोगीडीह क्षेत्र, अरविंद कुमार एक व अरविंद कुमार असिया क्षेत्र में, विक्रम कुमार व विकास कुमार कुरहा क्षेत्र में, सुदामा मेहता डुमरौन क्षेत्र में, रावण बरकाकला, खुटरा, फूफंदी और जोगीडीह क्षेत्र में, मनीष मेहता व उपेंद्र मेहता उर्फ बादशाह अलौंजा खुर्द और अलौंजा कला क्षेत्र में ब्राउन शुगर का कारोबार करते हैं.

ड्रग्स कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर बैठक आज

इचाक. थाना क्षेत्र में फैल रहे ड्रग्स के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर इचाक थाना परिसर में रविवार दोपहर तीन बजे दिन बैठक होगी. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि ब्राउन शुगर जैसे नशीले मादक पदार्थों के सेवन करने वाले, बेचने वालों को चिन्हित करते हुए उनके माता-पिता को नोटिस निर्गत कर उन्हें इचाक थाना में बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर शांति समिति की बैठक होगी. नशे के कारोबार पर रोकथाम लगाने के लिए विचार-विमर्श किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel