24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिन मौसम बरसात से 50 लाख कच्ची ईंटें बर्बाद

बिन मौसम बरसात से प्रखंड के एक दर्जन से अधिक ईंट भट्ठा संचालकों को भारी नुकसान हुआ है. पिछले महीने और अब हो रही बारिश के कारण लाखों रुपये की कच्ची ईंटें पानी में बर्बाद हो गयीं हैं.

पदमा. बिन मौसम बरसात से प्रखंड के एक दर्जन से अधिक ईंट भट्ठा संचालकों को भारी नुकसान हुआ है. पिछले महीने और अब हो रही बारिश के कारण लाखों रुपये की कच्ची ईंटें पानी में बर्बाद हो गयीं हैं. हर ईंट भट्ठे में करीब तीन से चार लाख कच्ची ईंटें खराब हो चुकी हैं, जिससे संचालकों का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण प्रखंड के सभी ईंट भट्ठों में लगभग पचास लाख कच्ची ईंटें बर्बाद हो चुकी हैं. इससे बाजार में पक्की ईंट की कीमत बढ़ने की संभावना है, जिसका असर आम लोगों पर पड़ेगा. खासकर अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को काफी परेशानी हो सकती है. सरैया के ईंट भट्ठा संचालक नागमणि मेहता ने बताया कि होली के बाद से लगातार बारिश से भट्ठे का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. प्रत्येक बारिश में लगभग डेढ़ से दो लाख कच्ची ईंटें खराब हो जाती हैं, और अब तक सात से आठ लाख ईंटों का नुकसान हो चुका है. पदमा के ईंट भट्ठा संचालक अजय मेहता ने कहा कि पिछले दिन हुई बारिश में ढाई लाख कच्ची ईंटें पानी में बर्बाद हो गयीं. लगातार हो रही बारिश से भट्ठा व्यवसायियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel