21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा धाम में जल चढ़ाने के लिए 500 किलोमीटर पैदल यात्रा शुरू

बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत के चार युवकों ने देवघर स्थित बाबा धाम में जल चढ़ाने के लिए पैदल यात्रा मुरली धाम पहाड़ से शुरू की

8 bg 2में- भक्तों को स्वागत करने के दौरान मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, दिनेश प्रसाद व अन्य बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत के चार युवकों ने देवघर स्थित बाबा धाम में जल चढ़ाने के लिए पैदल यात्रा मुरली धाम पहाड़ से शुरू की. इन भक्तों को हौसला बढ़ाने के लिए सोनी देवी, चंद्रिका साव ने रवाना किया. भक्तों को बड़कागांव पहुंचने पर काली मंदिर में रंजीत कुमार, दिनेश प्रसाद सिन्हा, बैजनाथ महतो, बैद्यनाथ कुमार महतो, वीरेंद्र प्रसाद महतो, शिक्षक देवेंद्र कुमार ने भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया. आर्थिक सहयोग भी किया गया. पैदल यात्रा करने वालों में कृष्ण कुमार, रंजन कुमार, बबलू कुमार, सागर कुमार है. ये सभी भक्त नापोखुर्द, बड़कागांव से सुल्तानगंज, देवघर एवं बासुकीनाथ (500 किलो मीटर) तक पैदल चलकर बाबा भोलेनाथ की शिवलिंग में जल चढ़ायेंगे. यह चारों भक्त अपने-अपने कांवर में मुरली धाम पहाड़ से 21-21 लीटर जल उठाकर पैदल यात्रा कर रहे हैं. इस संबंध में कांवरिया कृष्ण कुमार ने बताया कि 2023 में बिना जल लिए हुए 500 किलोमीटर पैदल यात्रा किये थे. सुल्तानगंज से जल उठाकर कर बाबा धाम में जल चढ़ाये थे .इस बार 21 लीटर जल लेकर हम चारों भक्त पैदल यात्रा कर जल चढ़ायेंगे. भक्तों ने बताया कि इससे पहले रामगढ़ जिले के रजरप्पा से जल उठाकर हजारीबाग जिले के बड़कागांव के बुढ़वा महादेव में पैदल यात्रा कर कई बार जल चढ़ा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel