21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

65 टीबी मरीजों को मिला पोषाहार

सीएचसी कटकमसांडी में निक्षय पोषण योजना के तहत 65 टीबी मरीजों को पोषाहार दिया गया.

कटकमसांडी. सीएचसी कटकमसांडी में निक्षय पोषण योजना के तहत 65 टीबी मरीजों को पोषाहार दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भूषण राणा व प्रखंड यक्ष्मा प्रभारी शुभम राज ने एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के ओर से टीबी रोगियों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि टीबी मरीजों को दवा के साथ-साथ खान-पान और स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रतिदिन सुबह में व्यायाम करना चाहिए. व्यायाम करने से शरीर में ऊर्जा उत्कृष्ट होती है. जिससे फेफड़ों में बराबर दबाव और फैलाव होता है. इससे सांस लेने की क्रिया तीव्र होती है. उन्होंने लोगों से प्रतिदिन सुबह में मॉर्निंग वॉक करने की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अमित कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक संतोष कुमार शर्मा, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जयनारायण मिस्त्री, एसटीएस शुभम राज, एमटीएस सुरेंद्र कुमार, लिपिक आशीष यादव, स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वास्थ्य कर्मी का योगदान रहा.

विद्यार्थियों ने पुस्तकालय में अध्ययन-अध्यापन किया

हज़ारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के गोस्वामी तुलसीदास केंद्रीय पुस्तकालय में जाकर अध्ययन-अध्यापन का कार्य किया. ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के कुलपति के पदभार संभालने के बाद से ही प्रो चंद्र भूषण शर्मा विद्यार्थियों को केंद्रीय पुस्तकालय के महत्व को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. कुलपति चाहते हैं कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अधिक से अधिक समय केंद्रीय पुस्तकालय में बितायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel