22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी विजयादशमी जुलूस में 700 लोग घायल

270 घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया.

हजारीबाग. रामनवमी दशमी जुलूस में अस्त्र-शस्त्र से करतब दिखाने के दौरान करीब 700 लोग घायल हुए. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. 270 घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. हॉस्पिटल में चिकित्सकों की टीम घायलों के इलाज को लेकर मुस्तैद रही. इसके अलावा जुलूस मार्गों में लगाये गये मेडिकल कैंप में करीब 400 लोगों का प्राथमिक इलाज किया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ ए पूर्ति ने कहा कि इस वर्ष रामनवमी दशमी जुलूस के घायल श्रद्धालुओं के इलाज के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को लगाया गया है. सात अप्रैल की रात दस बजे से ही घायल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने लगे. देर रात करीब तीन बजे के बाद घायलों की संख्या बढ़ने लगी.

दो युवाओं को पेट में भुजाली लगी:

पेलावल निवासी घायल दीपू ठाकुर ने बताया कि रामनवमी जुलूस अपने मुहल्ले में घुमाने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान मुहल्ले के दो लोग श्याम विश्वकर्मा और देवेन सोनी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ. दोनों ने दीपू ठाकुर के पेट में भुजाली घोप दी. एक अन्य घटना में ओकनी के रोहित राम को भी पेट में भुजाली घोप दिया गया, जिसमें वह घायल हो गया.

मेडिकल टीम मुस्तैद रही :

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल टीम लगातार 36 घंटें से मुस्तैद है. हड्डी रोग विभाग के प्रो डॉ पवन कुमार, डॉ संजीव हेंब्रम, सर्जन विभाग के डॉ मृगेंद्र राय, डॉ अभिषेक, डॉ उत्कृष्ट कांत, डॉ बुसरा, डॉ सुधांशु सहित कई चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. स्वास्थ्य कर्मी विनोद कुमार पासवान सहित कई नर्स दिन-रात घायलों के इलाज में लगे रहे. इसके अलावा हजारीबाग ब्लड एसोसिएशन के निर्मल जैन ने घायलों के इलाज में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel