हजारीबाग. वर्ष 2025 में हज पर जाने वाले हजारीबाग जिले के लोगों को सोमवार को नवाबगंज स्थित होटल आकाशदीप में प्रशिक्षण दिया गया. इसमें 80 हज यात्री शामिल हुए, जिन्होंने हज यात्रा एवं हज के दौरान आने वाली आवश्यक जानकारी हासिल की. हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हज को-ऑर्डिनेटर व व्यवस्थापक इरफान अहमद काजू की देखरेख में किया गया. मुफ्ती अब्दुल जलील जामा मस्जिद इमाम, हाजी अब्दुल कलाम शाकाफी, कारी हसीब रजा, झारखंड हज कमेटी के प्रतिनिधि मो सरफराज अहमद ने हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने का काम किया. जिला को-ऑर्डिनेटर व व्यवस्थापक की ओर से हज यात्रियों के लिए नाश्ता व भोजन व्यवस्था की गयी थी. प्रशिक्षण को सफल बनाने में शहादत हुसैन, मो आजम, शिबली अहमद, हाजी एकराम, मो शाहीद, सुहेल खान, रेहान अहमद, मकसीर आलम ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है