25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुनअम स्कूल ने स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम हुआ

मुनअम पब्लिक स्कूल महराजगंज ने 30वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया.

चौपारण. मुनअम पब्लिक स्कूल महराजगंज ने 30वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक सैय्यद मतिनुल हसन, मुखिया जानकी यादव व काजी सैय्यद ऑन बीन हसन ने किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. कक्षा 12वीं की छात्रा रिया कुमारी ने अंग्रेजी और 10वीं की छात्रा परी ने हिंदी में भाषण दिया. मरहबा नाज ने गुणवत्ता युक्त शिक्षा व देश की एकता के प्रति लोगों को प्रेरित किया. सुरभि कुमारी व मो रिजवान की देशभक्ति एक्टिंग दर्शकों को खूब भायी. मतिनुल हसन ने कहा कि स्थापना काल से यह स्कूल गुणवत्ता युक्त एवं आधुनिक शिक्षा के लिए जाना जाता रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को न्यूनतम फीस पर बेहतर इंग्लिश मीडियम शिक्षा देना विद्यालय का लक्ष्य है. ऑन बीन हसन ने कहा कि वर्तमान दौर डिजिटल का दौर है. शैक्षणिक जगत में दिन-प्रतिदिन बड़ी-बड़ी चुनौतियां आ रही हैं. इसलिए हमें भी उन चुनौतियों के साथ समन्वय स्थापित कर कदम से कदम मिलाकर चलना होगा. मौके पर प्रभारी प्राचार्य मो मन्नोवर आलम, बलराम दांगी, मो वहाब हैदर, सौरभ कुमार सिन्हा, नेहाल साहब, रोहित कुमार गौतम, सैय्यद मंजर हसन, मो फैजान अहमद अजमेरी, अरशद आलम, मो मेराज, मो सद्दाम, फरहत परवीन, अशोक कुमार, अभिमन्यु कुमार सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel