22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपीएससी साक्षात्कार की तैयारी को लेकर विशेष वर्कशॉप हुआ

चाणक्य आइएएस अकादमी हजारीबाग में जेपीएससी साक्षात्कार की तैयारी को लेकर रविवार को विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया.

हजारीबाग. चाणक्य आइएएस अकादमी हजारीबाग में जेपीएससी साक्षात्कार की तैयारी को लेकर रविवार को विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व एके मिश्रा ने किया. वर्कशॉप का उद्देश्य अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की बारीकियों, सही उत्तर देने की शैली, आत्मविश्वास बनाये रखने की तकनीकों और व्यक्तित्व विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराना था. एके मिश्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि साक्षात्कार केवल ज्ञान नहीं, बल्कि दृष्टिकोण, आत्मविश्वास और आपकी सोच की स्पष्टता का मूल्यांकन होता है. उन्होंने सटीक उत्तरों में स्थानीय मुद्दों और प्रशासनिक दृष्टिकोण को जोड़ने के प्रभावशाली तरीकों को भी बताया. वर्कशॉप में मॉक इंटरव्यू सत्र का भी आयोजन किया गया, जिससे अभ्यर्थियों को वास्तविक साक्षात्कार का अनुभव मिला. इस दौरान अकादमी द्वारा जेपीएससी मॉक इंटरव्यू पैनल की औपचारिक घोषणा की गयी, जिसका निःशुल्क रजिस्ट्रेशन एक जून से प्रारंभ होगा. पहला इंटरव्यू पैनल जून से बैठेगा. पैनल की अध्यक्षता पूर्व आइबी निदेशक राजीव माथुर करेंगे, जबकि इसमें पूर्व आइएफएस अधिकारी रीना पांडे, पूर्व जेपीएससी सदस्य जे उरांव, विशेषज्ञ अजय शाह व अशोक झा सहित अन्य प्रशासनिक विशेषज्ञ शामिल होंगे. संस्थान के निदेशक विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि यह पहल झारखंड के युवाओं को साक्षात्कार की उत्कृष्ट तैयारी और सफलता के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel