बड़कागांव. थाना क्षेत्र के सिरमा पंचायत के पंडरिया नदी में ईंट लदा ट्रैक्टर बुधवार शाम 6:30 बजे डूब गया. समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर को बाहर निकाले जाने के प्रयास जारी था. पंडरिया निवासी अरुण रंजन सिन्हा ने बताया कि ट्रैक्टर पंडरिया से बड़कागांव की ओर ईंट लेकर जा रहा था. शाम को नदी में बाढ़ आ जाने के कारण ट्रैक्टर डूबने लगा. बढ़ते जलस्तर को देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर नदी से बाहर निकल गया. पंडरिया के ग्रामीणों ने बताया कि हर बरसात में नदी में जलस्तर बढ़ जाने से उन लोगों को परेशानी होती है. प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह कट जाना पड़ता है. बाजार, हाइस्कूल, कॉलेज और अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो जाता है. छह माह पहले तत्कालीन विधायक अंबा प्रसाद द्वारा पुल निर्माण के लिए शिलान्यास भी किया गया था, लेकिन पुल बनाने के लिए अब तक कोई पहल नहीं हुई है. इस संबंध में कांग्रेस इंटक नेता अंकित सामने बताया कि तत्कालीन विधायक अंबा प्रसाद के पहल पर योजना पास हो गयी है. पुल निर्माण जल्द होगा.
दनुआ घाटी में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
चौपारण. जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में बुधवार को एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में चालक व उपचालक बाल-बाल बचे. ट्रक बिहार की ओर से आ रहा था. तभी चालक हथिया बाबा के नीचे पुल के पास गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और आगे चल रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मारते हुए पुल पर जाकर लटक गया. ट्रक के आगे का दो पहिया पुल से नीचे उतर चुका था. संयोग से ट्रक पलटते-पलटते बच गया. इसी बीच चालक और उपचालक एक ही साइड से कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है