इचाक. थाना क्षेत्र के लोटवा डैम में मछली मारने के दौरान गहरे पानी में डूबने से निर्मल भुइयां (45 वर्ष, पिता बालकी भुइयां) की मौत हो गयी. मृतक पदमा प्रखंड के सूरजपुर गांव का रहने वाला था. सूचना पाकर इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया है.
माले ने मनाया चारू मजूमदार का शहादत दिवस
चलकुशा. माले प्रखंड कमेटी ने भाकपा माले के संस्थापक व प्रथम केंद्रीय महासचिव चारू मजूमदार के 53वां शहादत दिवस खरगु में प्रखंड सचिव अशोक चौधरी की अध्यक्षता में संकल्प दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत चारू मजूमदार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दो मिनट का मौन धारण कर की गयी. राज्य कमेटी सदस्य सह जिप सदस्य सविता सिंह ने कहा कि चारू मजूमदार नक्सलबाड़ी आंदोलन के योद्धा थे. आज उनके विचार व उनकी पार्टी संपूर्ण भारत में स्थापित है. उनके सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर प्रखंड कमेटी सदस्य सावित्री देवी, बाबूजन अंसारी, शरीफ मियां, सुखदेव पासवान, छोटू सिंह, महेंद्र दास मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है