पदमा. पार्टी करने आये तीन दोस्तों में एक की मौत चमेली झरना में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान हजारीबाग शिवपुरी निवासी 19 वर्षीय शिवम कुमार (पिता संतोष बर्मा) के रूप में हुई. घटना मंगलवार देर शाम की बतायी जाती है. शाम सात बजे शिवम के साथ आये अन्य दो दोस्तों ने उसके पिता को जानकारी दी कि शिवम चमेली झरना में डूब गया है. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. सदर पुलिस ने दोनों युवक (श्याम कुमार और पीयूष कुमार) को हिरासत में लेकर रात आठ बजे चमेली झरना पहुंची. इस दौरान पदमा पुलिस भी उपस्थित थी. घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर पुलिस वापस लौट गयी. शिवम के परिजनों ने बताया कि उसकी स्कूटी और मोबाइल गायब हैं. चमेली झरना के पास झाड़ी में शिवम की शर्ट और जींस पैंट फेंकी हुई मिली.
पिता ने एनडीआरएफ टीम बुलाने की मांग की
मृतक शिवम के पिता संतोष बर्मा ने प्रशासन से एनडीआरएफ की टीम बुलाकर उसकी खोज करने की मांग की है. 20 घंटे से शिवम के परिजन घटनास्थल पर एनडीआरएफ टीम का इंतजार कर रहे हैं. वे प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कह रहे थे कि कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.डेमोटांड़ के होटल में काम करता था शिवम
मृतक शिवम तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. वह डेमोटांड़ स्थित एक होटल में काम करता था. उसके पिता ने बताया कि 13 मई की दोपहर लगभग 12 बजे पीयूष और श्याम उसे होटल से बुलाकर ले गये. शिवम अपनी स्कूटी से और वे दोनों अपनी स्कूटी से पार्टी करने चमेली झरना गये थे. देर शाम तक शिवम की सूचना नहीं मिलने पर जब उसके दोस्तों को फोन किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. बाद में श्याम और पीयूष की मां ने फोन करके बताया कि शिवम डूब गया है. पहले उसके दोस्तों ने बताया कि शिवम हजारीबाग झील में डूबा है. बाद में पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि इटखोरी मोड़ के पास चमेली झरना में वे लोग पार्टी करने गये थे. इसी दौरान शिवम चमेली झरना में डूब गया.शिवम के पिता ने घटना को लेकर सवाल उठाये
शिवम के पिता संतोष बर्मा ने बताया कि पहले तो शिवम के दोनों दोस्त श्याम और पीयूष फोन नहीं उठा रहे थे. फिर झूठ बोला. अब तक शिवम की स्कूटी भी लापता है. जबकि उसके दोनों दोस्तों की स्कूटी उनके पास है. उन्होंने सवाल किया कि अगर शिवम पानी में डूबा, तो फिर उसकी स्कूटी कहां गयी. नहाने वाली जगह से लगभग 200 मीटर दूर झाड़ी में शिवम की शर्ट और जींस पैंट फेंकी हुई थी. इससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पुलिस को इस पर गंभीरता से जांच करनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है