चौपारण. चतरा रोड स्थित डोमाडाडी के पास बुधवार सुबह 11 बजे हुई बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चयकला गांव निवासी 28 वर्षीय रूपेश कुमार साहू (पिता भुवनेश्वर साहू) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार रूपेश अपने दोस्त अशोक कुमार नायक के साथ पड़ोस में हो रही शादी के लिए फल लाने बाइक से चौपारण जा रहा था. इसी दौरान सड़क पर अचानक एक गाय के आ जाने से बाइक असंतुलित होकर पलट गयी. हादसे में रूपेश के सिर में गंभीर चोट आयी. वहीं अशोक को हल्की चोटें लगीं. तुरंत रूपेश को सीएचसी ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रूपेश ने दम तोड़ दिया. रूपेश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. वह बेंगलुरु में सरकारी नौकरी करता था. कुछ दिन पहले वह छुट्टी लेकर गांव आया था. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. नवंबर में रूपेश की शादी होनेवाली थी.
सड़क हादसे में दो युवक घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. 29 अप्रैल की शाम हुए सड़क हादसे में धरगुल्ली बगोदर निवासी 25 वर्षीय दिलीप कुमार मंडल (पिता रुपलाल मंडल) घायल हो गये. वहीं दूसरी घटना में कपका निवासी 20 वर्षीय राहुल कुमार (पिता भुनेश्वर महतो) घायल हो गये. बरकट्ठा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद राहुल कुमार को सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है