विष्णुगढ़. बैंक ऑफ इंडिया के नजदीक स्थित ग्रेट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के छात्रों ने इंटर साइंस की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. इस संस्थान के छात्र अब्दुल हाशमी ने 87.2 प्रतिशत अंक लाकर संस्थान में टॉप किया है. इस संस्थान के श्वेता पटेल 421 अंक, आकाश सोनी 412 अंक, नेहा कुमारी 408, विवेक कुमार 405, दिलीप यादव 401, विकास कुमार 401, पूजा कुमारी 397, चांदनी कुमारी 397, आर्यन कुमार 391, सुमन कुमारी 389, कौशल कुमार 383, ममता कुमारी 377, मौसम कुमार 377, प्रकाश कुमार 375, यशोदा कुमारी 370, खुशबू कुमारी 369, पायल कुमारी 368, पायल कुमारी मंडल 365, सीमा कुमारी 365, नेहा कुमारी 359, प्रियंका कुमारी 359, पूनम कुमारी 359, स्वाति कुमारी 358, स्नेहा कुमारी 356, राहुल कुमार 356, मनीषा कुमारी 356, संजना कुमारी 356, शोभा कुमारी 355, खुशबू कुमारी 351, स्मृति सुमन 347, लक्ष्मी कुमारी 347, सुमन कुमारी 345, सपना कुमारी 345, उर्मिला कुमारी 345, कंचन कुमारी 344, पुनम कुमारी 338, नर्मदा कुमारी 338, अनीता कुमारी 334, किशोर कुमार 333, खुशबू कुमारी 330, रूपा कुमारी 327, उर्मिला कुमारी 327, अजय कुमार 327, वैभव कुमार 320, रानी कुमारी 314, निशा कुमारी 312, सूरज कुमार 317, मनीषा कुमारी 292, पूनम कुमारी 290, वीणा कुमारी 289, पुष्पा कुमारी 250 अंक लाकर सफल हुए हैं. ग्रेट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि यह परिणाम छात्रों के अथक परिश्रम का फल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है