24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धमकी देकर जमीन पर कब्जा दिलाने की आरोपी गिरफ्तार

आरोपी मनसा देवी पर चरही, कटकमदाग व पेलावल थाने में भी दर्ज हैं केस

हजारीबाग. जान से मारने की धमकी देकर जमीन पर कब्जा दिलाने के आरोप में लौहसिंघना पुलिस ने आरोपी मनसा देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले उसकी मेडिकल जांच शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करायी गयी. मनसा देवी पर लौहसिंघना थाना में कांड संख्या 97-25 दर्ज है. यह मामला कोलघटी सनातन नगर मुहल्ला की अनामिका कुमारी ने दर्ज कराया है. लौहसिंघना थाना प्रभारी पुन्नु कुमार यादव ने कहा कि मनसा देवी पर अनामिका कुमारी को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर जबरन घर से निकालने का आरोप है. इसके अलावा मनसा देवी पर चरही थाना में एक, पेलावल थाना में दो व कटकमदाग थाना में एक मामला दर्ज है. उस पर चरही, कटमकदाग, पेलावल व लौहसिंघना थाना क्षेत्र में महिलाओं का ग्रुप लेकर विवादित जमीन पर जाकर जबरन कब्जा कराने का आरोप है.

अलग-अलग मामले के पांच आरोपी गिरफ्तार

कटकमसांडी. कटकमसांडी पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग कांड के पांच आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें माधो यादव, रोहन यादव (दोनों के पिता भुनेश्वर यादव, ग्राम बरगड्डा), उमेश मेहता (पिता दिनेश्वर मेहता, लुपुंग), डिलचंद साव, नारायण साव (दोनों के पिता गणपत साव, ग्राम कटौतिया) का नाम शामिल है. इस संबंध में थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने बताया कि इन लोगों पर वारंट निर्गत था. सभी कई माह से फरार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel